कानपुर, दिसम्बर 18 -- सर्दी बढ़ते ही ब्लड प्रेशर (बीपी) मरीजों के लिए खामोश खतरा बनता जा रहा है। ओपीडी और इमरजेंसी में हाई बीपी और स्ट्रोक के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। डॉक्टरों के मुताबिक सर्दी के मौसम में बीपी असंतुलित हो जाता है, जिससे स्ट्रोक का खतरा लगभग दोगुना तक हो जाता है। हैलट के न्यूरो विभागाध्यक्ष डॉ मनीष सिंह ने बताया कि सर्दी में रक्त नलिकाएं सिकुड़ जाती हैं। इससे दिल को खून पंप करने में ज्यादा जोर लगाना पड़ता है और बीपी तेजी से बढ़ता है। कई मरीजों को इसका अंदाजा तक नहीं होता और अचानक ब्रेन स्ट्रोक या ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो जाती है। खासकर बुजुर्ग, डायबिटीज और पहले से बीपी के मरीज सबसे ज्यादा जोखिम में हैं। उन्होंने बताया कि चार दिन में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों में इजाफा हुआ है। रोज 15 मरीज ब्रेन स्ट्रोक ...