हरदोई, नवम्बर 19 -- मल्लावां। बदलते मौसम के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी है। इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर दिख रहा है। सर्दी, खांसी, जुकाम, वायरल फीवर, फ्लू और फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में 200 से अधिक मरीज पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि मौसम में तेजी से आ रहे बदलाव से मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सर्दी के दौरान खांसी, जुकाम, वायरल फीवर के मरीज सबसे अधिक आ रहे हैं। सर्दी के दिनों में सांस के मरीज, बीपी, शुगर व हृदय रोगियों के लिए जोखिम बढ़ जाता है। इसके अलावा फंगल इंफेक्शन और खुजली की शिकायतें भी बढ़ने लगी हैं। डॉ. सिंह ने सलाह दी कि सर्दी के मौसम में बच्चे और बुजुर्ग विशेष सावधानी रखें, गर्म कपड़े पहनें, गुनगुना पानी पिएँ ...