चमोली, फरवरी 20 -- गुरुवार की सुबह से एक बार फिर से पहाड़ों पर बर्फबारी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश से ठंड बढ़ गई है। खासतौर पर औली, बदरीनाथ, हेमकुंड और फूलों की घाटी में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। औली के दस नम्बर टावर क्षेत्र में एक फीट तक बर्फ जम चुकी है, जबकि जीएमवीएन रिजॉर्ट के आसपास 4 इंच बर्फ जमी है। बदरीनाथ और हेमकुंड में भी एक फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...