बांदा, दिसम्बर 20 -- बांदा। संवाददाता शीतलहर ने जनपद को एक बार फिर अपनी चपेट में ले लिया। शनिवार को सुबह पूरा शहर कोहरे की घने चादर में ढका रहा। भीषण कोहरे के चलते दिन भर सूर्यदेव के लुकाछिपी का खेल चलता रहा। उत्तर-पश्चिम से चली तेज हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। गर्म कपड़ों से कसे होने के बावजूद लोग सर्दी में कंपाते रहे। उधर, सर्दी बढ़ने के साथ नगर पालिका भी सक्रिय हो गया और शहर के रोडवेज व स्टेशन सहित 16 स्थलों पर लकड़ी गिरवाई व अलाव जलवाए। इससे लोगों को राहत मिली। जनपद में गुरुवार को रिकार्ड सर्दी पड़ी। अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। दूसरे दिन शुक्रवार को मौसम साफ रहा और पूरे दिन तेज व खिली धूप रही। लोगों को सर्दी से निजात मिली। वहीं शनिवार को शीत लहर ने पूरे जिले को फिर अपनी चप...