फिरोजाबाद, दिसम्बर 20 -- फिरोजाबाद, शनिवार का दिन भी खासा सर्द रहा। शुक्रवार की शाम से ही छाई कोहरे की धुंध ने सर्दी का अहसास शुरू करा दिया। रात में ठंड बढ़ी तो सुबह भी गलन भरी सर्दी लोगों की कंपकंपी छुड़ाती दिखाई दी। सर्दी के चलते लोग देर तक रजाइयों में दुबके रहे तो बुजुर्ग तो दिन भर कमरों में ही बंद रहे। सुबह घने को कोहरे के चलते वाहनों के पहिए भी थमते दिखाई दिए। वाहन धीमी रफ्तार से चल रहे थे तो सर्दी के चलते पार्कों में टहलने वालों की संख्या में कमी आई है। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकली, लेकिन लोगों को सर्दी से आराम नहीं मिल सका। सर्दी धीरे-धीरे अपना असर दिखा रही है। शनिवार को भी सुबह से ही कोहरा छाया रहा। सर्द मौसम से लोग परेशान हो गए। सुबह घने कोहरे में निकलने पर तो ऐसा लग रहा था मानो आसमान से बूंदे टपक रही हैं। सुबह जल्दी कोहरे ...