एटा, नवम्बर 26 -- बढ़ती सर्दी, धूल और प्रदूषण से अस्थमा के रोगी बढ़ रहे है। मेडिकल कालेज की टीबीसीडी ओपीडी में प्रतिदिन 40 से 50 मरीज उपचार को परामर्श लेने पहुंच रहे हैं। ओपीडी में चिकित्सक मरीजों को बीमारी की रोकथाम को बचाव करने की सलाह दे रहे हैं। बीमारी बढ़ने पर चिकित्सक की परामर्श से उपचार लेने को कह रहे हैं। मेडिकल कालेज की टीबीसीडी ओपीडी में बुधवार को मौजूद चिकित्सक डा. संतोष कुमार ने बताया कि वर्तमान में सर्दी, धूल और प्रदूषण के कारण अस्थमा रोगी बढ़ रहे हैं। जिसकी रोकथाम के लिए मरीजों को जांच और उपचार के साथ बचाव करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अस्थमा रोगी मौसम से बचाव को गरम कपड़े पहने। धूल, प्रदूषण से बचाव को चश्मा और मास्क पहने। अस्थमा रोगी घर से बाहर निकलने पर बचाव कर ही निकले। बिना बचाव के उनको घर से बाहर निकलने पर दिक्कत ...