हाथरस, जनवरी 12 -- हाथरस। सर्दी का असर बच्चों पर पड़ रहा है। रविवार को चार माह के बच्चे ने दम तोड़ दिया। चंदपा के गांव परसारा निवासी सुनील का चार माह का बेटा यश पिछले चार दिनों से सर्दी, जुकाम और खांसी से पीड़ित था। स्वजन उसका स्थानीय स्तर पर उपचार करा रहे थे। रविवार को यश की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन रोते-बिलखते शव को गांव ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...