नई दिल्ली, जुलाई 29 -- मौसम बदल रहा है और ऐसे में लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसा शरीर की इम्युनिटी में बदलाव और वातावरण में मौजूद कीटाणुओं के कारण होता है। तापमान, नमी और प्रदूषण के लेवल में बदलाव की वजह से शरीर को नए मौसम के मुताबिक ढलने में समय लगता है, जिससे इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है और बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। ये खतरा बच्चों में ज्यादा होता है। अगर बदलते मौसम में आपका बच्चा सर्दी-ज़ुकाम से परेशान हो रहा है तो यहां बताए गए दादी-नानी के नुस्खों को अपनाएं। बच्चों के लिए दादी नानी के देसी नुस्खे1) सरसों के तेल से मालिश बच्चों को सर्दी-ज़ुकाम हो जाएं तो सरसों के तेल को कुटे हुए लहसुन और अजवाइन के साथ गर्म करें। लहसुन और अजवायन सूजन-रोधी होती है, ऐसे में इन दोनों चीजों से बंद वायुमार्ग खुलने में मदद मिलती है। गुनगुने त...