महाराजगंज, मार्च 11 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बदले मौसम में लोगों का स्वास्थ्य तेजी से प्रभावित हो रहा है। विशेषकर मासूम सर्दी-जुकाम और उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे हैं। मासूम पीड़ितों से आईसीयू ओवरलोड हो गया। 26 बेड पर 40 मासूम पीड़ित भर्ती हैं। इनमें 24 सर्दी-जुकाम और डायरिया से पीड़ित शामिल हैं। करीब 20 दिन से सुबह में ठंड और दोपहर में तेज धूप हो रही है। दिन में दो बार मौसम बदलने से लोगों का स्वास्थ्य तेजी से प्रभावित हो रहा है। प्रतिरोधक क्षमता कम होने के चलते मासूम सर्दी-जुकाम और उल्टी-दस्त से पीड़ित हो जा रहे हैं। सोमवार को अपराह्न दो बजे तक 1156 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें 511 मासूम पीड़ित शामिल हैं। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर 498 पीड़ितों को घर भेज दिया गया। लेकिन बीमारी से गंभीर 13 मासूमों को भर्ती करना प...