किशनगंज, अप्रैल 18 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड स्थित छतरगाछ रेफरल अस्पताल में इन दिनों मौसमी बीमारी से पीड़ित रोगियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक 65 रोगियों ने आउटडोर में डॉ रंजन कुमार से इलाज कराया। डॉ. रंजन ने बताया कि इन रोगियों में अधिक सख्या महिलाएं तथा बच्चों की है। दरअसल पिछले एक सप्ताह से मौसम में बदलाव का असर बच्चों व महिलाएं पर पड़ा है। वे सर्दी व बुखार की चपेट में आये हैं। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. रंजन कुमार ने मौके पर बताया कि सर्दी बुखार के अधिक रोगी हैं। बताया कि अस्पताल में तकरीबन सभी दवाइयां उपलब्ध है। बताते चलें कि पोठिया प्रखंड स्थित छतरगाछ रेफरल अस्पताल में शीतलपुर, कोल्था, छतरगाछ, भोटाथाना, पनासी, उदगारा तथा रायपुर पंचायत क्षेत्र के अबादियो के लिए यह अस्पत...