नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- सर्दियों का मौसम ढेरों बीमारियां अपने साथ लेकर आता है और खासतौर पर सर्दी-जुकाम के मरीज इस मौसम में ज्यादा बढ़ जाते हैं। सर्दी-खांसी के बाद अक्सर हमारा गला बैठ जाता है और खराश सी महसूस होती है। गला चोक होने पर कई बार लोगों की आवाज बदल जाती है या फिर बिल्कुल बैठ जाती है। इस बारे में नोएडा के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर जेके गुप्ता ने बताया कि ये मौसम वीक इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए खतरनाक होता है। वायरल इंफेक्शन होता है और आपको फौरन सर्दी-खांसी जकड़ लेती है। सर्दी खांसी में जब आप बार-बार झींकते या खांसते हैं, तो गले और पाइप में सूजन आ जाती है। इसी सूजन के कारण अक्सर हमारी आवाज बैठ जाती है या फिर कई बार लोगों की आवाज ही चली जाती है। लंबे समय तक अगर ये समस्या बनी रहती है, तो इसमें लैरिंजाइटिस नाम की समस्या पैदा हो जाती है...