शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- शहर में सर्दी चरम पर होने के बावजूद नगर निगम की अलाव व्यवस्था चौपट नजर आ रही है। नगर क्षेत्र में अलाव लगाने के लिए पहले टेंडर निकलते थे, लेकिन दो बार टेंडर निकालने के बावजूद कोई ठेकेदार सामने नहीं आया। इसके चलते निगम के कर्मचारी अलाव जलाने के जिम्मेदार बनाए गए हैं, लेकिन व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। कई जगह गीली लकड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो कुछ इलाकों में अलाव ही नहीं जल पा रहे। खासकर रिक्शा अड्डा के पास लोग मजबूरी में सड़क पर पड़े कूड़े को जला रहे हैं ताकि ठंड से राहत पा सकें। वहीं सदर से लेकर घंटाघर तक केवल घंटाघर पर ही अलाव का प्वाइंट बनाया गया है, जो पर्याप्त नहीं है। अलाव की स्थिति देखने वाले अधिकारियों का फोन उठाना भी मुश्किल है। जब भी लकड़ी गीली हो या अलाव ना जल पा रहा हो, शिकायत करने पर भी कोई ...