मधुबनी, दिसम्बर 14 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। मौसम में बढ़ी ठंडापन से सर्दी-खांसी एवं बुखार से पीड़ित मरीजोंे की संख्या में 50 से अधिक प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विभिन्न निजी क्लिनिकों एवं अनुमंडल अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त जानकारी को मानें तो प्रतिदिन सौ से अधिक लोग सर्दी-खांसी एवं बुखार की शिकायतें लेकर चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं। इनमें अधिक संख्या एक वर्ष से 10 वर्ष के बीच के उम्र वाले बच्चों की है। युवा एवं वृद्ध भी इस संक्रमण से अछूते नहीं हैं। डीएस विकास एम हरिनंदन ने बताया कि मौसम में अचानक आयी बदलाव के कारण परेशानी बनी है। सर्दी- खांसी एक संक्रमण की बीमारी है। यदि किसी घर में एक को लग जाय तो दूसरे सदस्य को भी होने की संभावनाएं बनी रहती है। ऐसे में छींका आने पर उसका वायरस दूसरे तक नहीं पहुंचे इसका बचाव करन...