हाथरस, अक्टूबर 12 -- हाथरस। मौसम आ रहा बदलाव लोगों को बीमारियों की सौगात दे रहा है। जिसके चलते लोग सर्दी, जुकाम, बुखार और वायरल की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को भी शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। लगभग 1440 मरीजों ने पर्चा बनवाकर दवा ली व विभिन्न जांचें कराईं। इन दिनों रात को हल्की ठंड और दिन में तेज धूप के चलते अचानक वायरल का प्रकोप बढ़ गया है। जिले में सर्दी, जुकाम, खांसी और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इससे सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में लगभग 1440 मरीजों इलाज कराने पहुंचे। जिसमें ज्यादातर नए मरीजों ने पर्चा बनवाकर चिकित्सक को दिखाया। ओपीडी में बैठे डॉक्टरों ने मरीजों को देखकर दवा दी। सा...