फतेहपुर, जनवरी 1 -- फतेहपुर। गलन भरी सर्दी को देखते हुए आंगनबाड़ी के नौनिहालों का भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। जबकि कार्यकत्रियां केन्द्र में पहुंच कर विभिन्न कार्यो को निबटाएंगी। आदेश के बाद कार्यकत्री ने डीएम को ज्ञापन देकर अवकाश की मांग रखी है। जिले में 2944 आंगनबाड़ी केंद्र में तीन से छह आयु वाले 82,529 बच्चे पढ़ते है। लगातार तापमान में गिरावट और सर्दी बढ़ने से बच्चों अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों का एक जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। साथ ही लाभार्थियों को राशन वितरण, वजन, व गृह भ्रमण, समुदाय आधारित गतिविधियों समेत अन्य कार्य कार्यकत्रियों के द्वारा कराए जाने की बात कहीं गई। जिसको लेकर कार्यकत्रियों ने नराजगी व्याप्त की ह...