हरदोई, दिसम्बर 11 -- हरदोई। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीठा महासिंह में निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए सराहनीय पहल की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सोमवंशी द्वारा निर्धन छात्र निधि से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को नेवी ब्लू रंग के स्वेटर वितरित किए गए, जिससे ठंड के मौसम में छात्रों को राहत मिलेगी।स्वेटर वितरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुनील पाल, शिक्षक दिनेश पाल सिंह, विजय जायसवाल और श्रवण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने विद्यालय प्रशासन की इस पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...