लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- मकर संक्रांति के मौनी स्नान के दिन सरयू नदी के जालिम नगर पुल स्थित घाट खाली पड़े रहे। घनघोर कोहरा और शीतलहर ने श्रद्धालुओं को घरों में कैद कर दिया। हर साल हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ने वाले इन घाटों पर गुरुवार को सन्नाटा छाया रहा। धौरहरा क्षेत्र में मकर संक्रांति पर मौनी स्नान की सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा है। जालिम नगर पुल के नीचे सरयू के पवित्र घाट पर श्रद्धालु मौन रहकर डुबकी लगाते हैं। तिल-गुड़ का प्रसाद बांटा जाता है और सूर्य देव की आराधना की जाती है। प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी पूरी थी। पुलिस की ड्यूटी लगाई गई। लेकिन कड़ाके की सर्दी की वजह से पिछले वर्षों की तुलना में सरयू के घाट सूने दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...