गुड़गांव, दिसम्बर 23 -- सोहना। उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और शीत लहर के बीच सोहना का ऐतिहासिक शिव कुंड श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गंधक (सल्फर) युक्त गर्म पानी के इस प्राकृतिक स्रोत में स्नान करना न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि सर्दी के मौसम में यह स्वास्थ्य के लिए किसी रामबाण से कम नहीं माना जा रहा। जैसे-जैसे पारा गिर रहा है, शिव कुंड में स्नान करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन तीन हजार के करीब श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। शनिवार और रविवार को यह संख्या बढ़कर छह हजार के पार पहुंच जाती है। यहां केवल स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि हरियाणा के विभिन्न जिलों और देश के अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग श्रद्धा और उपचार की दृष्टि से आते हैं। स्नान और ठहरने की पुख्ता व्यवस्था शिव कुंड ...