कानपुर, दिसम्बर 29 -- कानपुर देहात, संवाददाता। बदले मौसम में लापरवाही हृदय व स्वांस रोगियों के लिए काफी नुकसान देह साबित हो रही है। जिले में सर्दी के साथ हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा शुरू हो गया है। सर्दी लगने व सीने में दर्द से पीड़ित मरीज समुचित उपचार नहीं मिल पाने से दम तोड़ रहे हैं। उपचार की व्यवस्था के अभाव में सीने में दर्द से पीड़ित मरीजों के लिए मेडिकल कालेज रेफर सेंटर बना है। जिले में सर्दी का प्रकोप लोगों व छोटे बच्चों की सेहत बिगाड़ रहा है। पारा गिरने व ठंडी हवाओं से बदला मौसम हृदय रोगियों व स्वांस के मरीजों के साथ रात में खेतों में डेरा डाले किसानों के लिए घातक साबित होने लगा है। पखवारे भर में सर्दी लगने व सीने में दर्द के कारण 9 लोग दम तोड़ चुके हैं। जबकि बडी संख्या में मरीज प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मे...