बहराइच, नवम्बर 14 -- मोतीपुर, संवाददाता। सर्दी की दस्तक के साथ ही कर्तनियाघाट वन्यजीव प्रभाग में दूर देशों से आए प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा शुरू हो गया है। दलदली क्षेत्रों, झीलों और घास के मैदानों में अब सुबह-शाम विदेशी पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देने लगी है। हर साल नवंबर से फरवरी तक यह इलाका सैकड़ों किलोमीटर दूर से आए परिंदों का सुरक्षित ठिकाना बन जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक क्षेत्र में नॉर्दन पिंटेल, रेड क्रेस्टेड पोंचर्ड, गार्गेनी, कॉमन टील, ग्रेलेग गूज, ओपनबिल्ड स्टॉर्क रड्डी शेल डक, स्पाट बिल डक और कॉरमोरेंट जैसी कई प्रजातियां देखी जा चुकी हैं। वन्यजीव प्रेमियों के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में इनकी संख्या और बढ़ने की संभावना है। कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि विभाग ने प्रवासी पक्षियों ...