कानपुर, नवम्बर 5 -- बदले मौसम में लापरवाही हृदय व स्वांस रोगियों के लिए काफी नुकसान देह हो सकती है। यद्यपि मार्निंग वॉक सेहतमंद जिंदगी की कुंजी है, लेकिन सर्दी के मौसम में सुबह सैर पर जाना दिल के रोगियों व बुजुर्गों की सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है। मौसम बदलते ही सीने के दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। बुधवार को भोगनीपुर क्षेत्र के गुरगांव के रहने वाले एक बजुर्ग की सर्दी लगने व सीने में तेज दर्द से जान चली गई। जिले में सर्दी की शुरूआत हो चुकी है। पारा गिरने व ठंडी हवाओं से बदला मौसम हृदय रोगियों व स्वांस के मरीजों के साथ रात में खेतों में डेरा डाले किसानों के लिए घातक साबित होने लगा है। इससे लोगों की सेहत बिगड़ रही है। बुधवार सुबह भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गुरूगांव के रहने वाले साठ साल के राकेश कुमार की सुबह घूमकर घर ...