हाथरस, दिसम्बर 31 -- हाथरस। सर्दी के बढ़ने के साथ बिजली सिस्टम आए दिन धोखा दे रहा है। कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल हो रही है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार की सुबह शहर के प्रगतिपुरम सबस्टेशन की मैन लाइन के इंसुलेटर में पंचर हो गया। इस कारण करीब दो घंटे तक शहर के तमाम इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। लोगों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। करीब साढ़े आठ बजे फॉल्ट सही होने के बाद बिजली आई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हर रोज सर्दी के तेवर तल्ख हो रहे हैं। कोहरे के चलते हर रोज जिले में कहीं न कहीं लाइनों में फॉल्ट हो रहे हैं। इस कारण हर रोज बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। कभी लाइन में ब्रेक डाउन तो कभी मशीनों में खराबी आ रही है। इस कारण आए दिन बिजली गुल ह...