कन्नौज, नवम्बर 25 -- कन्नौज,संवाददाता। सर्दी की रफ्तार जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे ड्राई फ्रूट के बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। स्थानीय थोक और खुदरा मंडियों के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दो से तीन महीनों के भीतर सूखे मेवों की कीमतों में 15 से 30 फ़ीसदी तक की तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह स्थिति आम खरीदार की जेब पर बड़ा प्रभाव डाल रही है, क्योंकि सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य की दृष्टि से ड्राई फ्रूट की मांग सामान्य रूप से बढ़ जाती है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार ठंड सामान्य समय से पहले और अधिक तीव्रता के साथ शुरू हो गई, जिसके चलते बाजार में मांग अचानक बढ़ गई। मांग बढ़ने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव, आयातित खेप में देरी और ट्रांसपोर्टेशन लागत में बढ़ोतरी भी कीमतों को ऊपर ले जाने वाले प्रमुख कारण बन गए ...