उरई, नवम्बर 16 -- उरई। सर्दी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में चोर और बदमाश सक्रिय हो जाते हैं। इसलिए रात में ड्यूटी पर तैनात हर पुलिसकर्मी सतर्क रहे और खुद सीओ, कोतवाल और थानेदार गश्त करें। कहीं लापरवाही मिलेगी तो संबंधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होगी। यह बात पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने थानेदारों, कोतवालों और सर्किल अफसरों के साथ मीटिंग में कही। एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक जालौन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, अभियोजन अधिकारीगण, थाना प्रभारी,शाखा प्रभारीगण के साथ अपराध समीक्षा की। इसमें लम्बित विवेचनाओ के निस्तारण/वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, कानून एवं शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, निरोधात्मक कार्यवाही, बीट प्रणाली, प्रचलित अभियान की समीक्षा कर सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने सर्...