बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह ने सर्दी को देखते हुए रैन बसेरों की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति रात में सड़क अथवा फुटपाथ पर सोने के लिए बाध्य न हो। रैन बसेरों, शेल्टर होम में रुकने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को ठंड से बचाने के लिये गद्दे, कंबल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय और किचन आदि का प्रबंध निःशुल्क किया जाएं। ठंड पड़ने पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक रैन बसेरों व शेल्टर होम के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाए। सभी रैन बसेरों में केयर टेकर भी तैनात किए जाएं, जिसका नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर रैन बसेरों के गेट पर अवश्य दर्शाए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...