आगरा, दिसम्बर 18 -- इज्जतनगर मंडल के सुरक्षा आयुक्त गुरुवार को कासगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट का निरीक्षण किया। मंडल सुरक्षा आयुक्त ने पोस्ट पर मौजूद रजिस्टर एवं रिकॉर्ड की गहनता से जांच की। इसके बाद निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में ट्रेनों एवं रेल की पटरी पर रात्रि गश्त को अधिक प्रभावी करें। साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। इज्जतनगर मंडल से आए आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे सुरक्षा पोस्ट का निरीक्षण के दौरान उपलब्ध आर्म्स एमुनेशन, तथा मालखाने में मौजूद माल मुकदमाती का रजिस्टरों से मिलान किया। पोस्ट पर मौजूद रजिस्टर एवं रिकॉर्ड को चेक किया गया। इसके बाद श्वान शाखा कासगंज एवं आरपीएफ बैरक में पहुंचकर निरीक्षण किया गया। पोस्ट पर मौजूद आरीपएफ जवानों का सुरक्...