बुलंदशहर, नवम्बर 22 -- सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। मौसम के साथ ही कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में डीएम श्रुति की ओर से आमजन, किसानों, प्रधानों और ब्लॉक प्रमुख के लिए अपील जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि शीत ऋतु में सुबह और रात के समय कोहरे के चलते दृष्यता कम हो जाती है, जिसके चलते हादसों का खतरा बढ़ जाता है। वर्तमान समय में गन्ना परिवहन का काम चल रहा है और किसान ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में गन्ना लेकर आते जाते हैं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से ग्राम स्तर पर तथा ब्लॉक प्रमुखों से ब्लॉक स्तर पर किसानों को जागरूक करने की अपील की है। कहा गया है कि प्रत्येक ट्रेक्टर-ट्रॉली एवं कृषि वाहनों पर आगे व पीछे नियमानुसार रिफ्लेक्टर लगवाएं। किसानों से भी अपील की जाती है कि तत्काल उच्च गुणवत्ता वाले रिफ्लेक्टर लगवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...