बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। सर्दी का मौसम ने लोगों की सेहत बिगाड़ दी। जिसकी वजह से सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सर्दी-खांसी, बुखार सहित बीमारियों से लोग ग्रस्त हो गए हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की काफी भीड़ रही है। सोमवार को जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ रही है। जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी दिनभर की 820 मरीजों की रही है। सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या नेत्ररोग विभाग में रही है। इसके अलावा ओपीडी के कक्ष संख्या छह, सात, आठ, नौ सहित अन्य कक्ष पर रही है। डाक्टरों के मुताबिक इस समय लोग सर्दी से ग्रस्त होकर बीमारियां लेकर आ रहे हैं। मरीज कोई सर्दी ग्रस्त तो कोई खांसी और बुखार के साथ सिरदर्द के मरीज आ रहे हैं। जिससे मरीज परेशान हैं और उपचार लेने को पहुंच रहे हैं। डाक्टरों के...