लखीसराय, दिसम्बर 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सर्दी का मौसम अपने चरम सीमा पर है। इसके साथ ही हम सभी को एहतियात की जरुरत आन पड़ी है।ऐसे मौसम में अपने साथ अपने शिशु के पोषण का खास ख्याल रखना जरूरी है। डीएस सह शिशु रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि शिशु के आधारभूत पोषण में स्तनपान शामिल है। बच्चों के सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए मां का दूध जरूरी है। मां के दूध के अलावा छह माह तक बच्चे को अलग से पानी देने की भी जरूरत नहीं होती है। स्तनपान कराने से बच्चे में भावनात्मक लगाव पैदा होता और उसे यह सुरक्षा का बोध भी कराता है। लैंसेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक छह माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे में क्रमशः 11 और 15 फीसद कमी लाया जा सकता है। ---- शुरुआती स्तनपान जरूरी: डीएस डॉ राकेश ...