लखनऊ, जनवरी 1 -- UP School Closed: यूपी में सर्दी का सितम जारी है। एक तो शीतलहर दूसरा कोहरे के चलते जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। नए साल पर भी कई जिलों में धूप के दर्शन नहीं हुए हैं। सर्दी अब अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। इसको देखते हुए पांच जिलों में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी को बढ़ा दिया गया है। एक जिले में दो दिन और तीन जिलों में एक दिन की छुट्टी बढ़ाई गई है। डीएम ने छुट्टी को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। ये छुट्टियां आगरा, कानपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में बढ़ाई गई है। शामली में चार जनवरी को स्कूल खोले जाएंगे। वहीं आगरा, कानपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में तीन जनवरी को स्कूल खुलेंगे। डीएम का आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। आदेश न मानने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शीतलहर के बीच डीएम के इस आदेश ...