कन्नौज, दिसम्बर 19 -- कन्नौज। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की आड़ में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात मकरंद नगर इलाके में बेखौफ चोरों ने पुलिस गश्त को खुली चुनौती देते हुए एक साथ तीन दुकानों के ताले तोड़ दिए और हजारों रुपये की नकदी व कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। गुरूवार सुबह मकरंद नगर निवासी दुकानदार जावेद अपनी सैलून की दुकान खोलने पहुंचे। दुकान का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखी नकदी, इनवर्टर और सैलून में इस्तेमाल होने वाला कई जरूरी व महंगा सामान गायब था। चोरों ने पूरी योजना के साथ चोरी को अंजाम दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी। पीड़ित दुकानदार जावेद ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले दो महीनों में उनकी दुकान में य...