कानपुर, दिसम्बर 11 -- राहगीरों को सर्दी से बचाने के लिए इस बार जिले में अलाव जलवाने के लिए 150 स्थल चिह्नित किए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 49 स्थानों पर व नगरीय क्षेत्र में 101 स्थलों पर अलाव स्थल शामिल हैं। इसके लिए सभी तहसीलों को 50-50 हजार रुपये अलाव की लकड़ी खरीदने के लिए अवमुक्त किए जा चुके हैं,लेकिन पारा गिरने व सर्दी के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में अलाव ठंडे पड़े हैं। जबकि नगरीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर ही अभी तक अलाव जलवाने की व्यवस्था हो पाई है। अधिकांश स्थानों पर अलाव कागजों में ही गर्मी दे रहे हैं। धन की उपलब्धता के बाद भी रेलवे स्टेशनों के आसपास अलाव की व्यवस्था न होने से यात्री कूड़ा करकट जला कर हाथ गर्म करने को मजबूर हो रहे हैं। हिन्दुस्तान की टीम ने बुधवार रात में अलावों की हकीकत परखी तो इस तरह की स्थिति नजर आई। माती ...