मैनपुरी, दिसम्बर 7 -- कड़ाके की सर्दी जोर पकड़ने लगी है। सुबह के समय हल्की धुंध के साथ सर्द हवाएं चलने से मोर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की संख्या कम होने लगी है। आवश्यक कार्यों के लिए बाहर जाने वाले लोग भी सुबह की धूप निकलने का इंतजार करने लगे हैं। ये मौसम खेती किसानी के लिए बेहद फायदेमंद है। बिजली बाजार में भी इसका असर फायदे के रूप में देखा जाने लगा है। रूम हीटर, वाटर हीटर, गीजर जैसे बिजली और गैस से चलने वाले उपकरणों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में इन वस्तुओं का स्टॉक शुरू हो गया है। इस बार सर्दी के तेवर देरी से तेज हुए हैं। दिसंबर का पहला सप्ताह बीत गया है। सर्दी की शुरुआत अब हो रही है। पहले के वर्षों में 15 नवंबर के बाद ही सर्दी और कोहरा शुरू हो जाता था। फसल का चक्र भी 15 दिन आगे बढ़ गया है ऐसा लोग कह रहे हैं...