मथुरा, जनवरी 16 -- शीत कालीन अवकाश शुक्रवार से जनपद में नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूल-कालेज खुल गए। शहर से लेकर गांव तक के परिषदीय व उच्च माध्यमिक विद्यालय खुल गए। सर्दी की छुट्टियां बिताने के बाद तरोताजा होकर लौटे विद्यार्थी स्कूल जाते समय काफी उत्साहित नजर आए। सूने विद्यालय में बच्चों के पहुंचने से अचानक चहल-पहल बढ़ गई। पहले दिन विद्यार्थी कम आए तो शिक्षक-शिक्षिकाएं समय से उपस्थित हो गए। परिषदीय विद्यालय सुबह 10 बजे से पहले खुल गए। कई विद्यालयों में छात्र-छात्राएं पहुंचे ही नहीं। शहर के विद्यालयों में बच्चों को शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों पर पाठ‌यक्रम का अभ्यास कराते हुए दिखाई दिए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खिली धूप में बच्चे मैदानों में परम्परागत खेल ग्रुपों में खेलते दिखे। कहीं बच्चे कैरम बोर्ड से खेलते नजर आएं। कक्षा पांच की ...