हरदोई, नवम्बर 7 -- हरदोई। सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। इस समय चेस्ट विभाग में पुराने सांस के रोगी अधिक धूम्रपान तंबाकू का सेवन करने वाले सांस के मरीजों को विशेष सावधानी रखने की जरूरत है, क्योंकि सर्दी के साथ-साथ ही इस तरह के मरीजों की ओपीडी में काफी तेजी से संख्या में इजाफा शुरू हो गया है। मेडिकल कॉलेज हरदोई के अधीन जिला अस्पताल के चेस्ट फिजीशियन डॉ शिवम गुप्ता ने बताया कि इन दिनों ओपीडी में 150 मरीजों की संख्या से अधिक पहुंच रही है। इसमें सर्दी की शुरुआत होने से पुराने सांस के मरीज जिन्हें पहले कोविड हो चुका है या फिर अधिक धूम्रपान तंबाकू का सेवन करने वाले हैं ऐसे मरीजों की संख्या करीब 50 फीसदी परामर्श लेने के लिए आ रही है। उन्होंने बताया कि इस समय सांस के मरीजों को सर्दी से बचाव करना बहुत जरूरी है। नहीं तो यह सर्दी उनके लिए प्राण घातक भी...