विकासनगर, नवम्बर 22 -- कड़ाके की सर्दी सिर्फ दिल और दिमाग ही नहीं, बल्कि फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचा रही है। लोगों के फेफड़े में इंफेक्शन हो रहा है। इस वजह से ऐसे मरीजों को जुकाम, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और बुखार आदि की समस्या हो रही है। यह समस्या उन मरीजों में अधिक देखी जा रही है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है। इन मरीजों में बुजुर्ग के साथ युवा भी शामिल हैं। सर्दी के मौसम में लोगों को सीने में दर्द, जलन, सांस लेने में समस्या, खांसी, जुकाम, बुखार, कमजोरी आदि की समस्या हो रही है। उप जिला अस्पताल में आने वाले ऐसे 20 प्रतिशत लोगों के फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या देखी जा रही है, जिनमे कुछ पुराने मरीज भी शामिल हैं। अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. टीएस डुंगरियाल ने बताया कि हैलट अस्पताल की ओपीडी में चेस्ट इंफेक्शन के करीब सौ मरीज वर्त...