ललितपुर, दिसम्बर 10 -- ललितपुर। पंडित दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत डाइट के पास संचालित आश्रय स्थल रात गुजारने के लिए राहगीरों के पास बेहतर विकल्प बन गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व ग्रामीण इलाकों से आने वाले व्यक्ति रात अधिक होने पर यहीं ठहरते हैं। हालांकि कोतवाली सदर के सामने नगर पालिका ने महिलाओं व पुरुषों के लिए रैन बसेरा संचालित कर रखा है। सर्दी बढ़ते ही बेसहारा लोगों के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड उतरने वाले व्यक्तियों के लिए रात गुजारना चुनौतीपूर्ण रहता है। इसके लिए उनको होटलों में यातो पैसा खर्च करना पड़ता है याफिर खुले आसमान के नीचे ठिठुरना होता है। हालांकि पंडित दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत डाइट के पास संचालित 100 व्यक्तियों की क्षमता के आश्रय स्थल ने इस समस्...