आगरा, दिसम्बर 20 -- जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। कोहरे के कारण सुबह और शाम के समय सफर करना मुश्किल हो गया है और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बहुत धीमी पड़ गई है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे लोगों को जबरदस्त ठिठुरन महसूस हुई। हालांकि दोपहर में थोड़ी धूप निकलने से राहत मिली, लेकिन शाम होते ही धुंध और धुएं की परत गहरी होने से बाजारों में सन्नाटा पसर गया। इस बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण का सबसे बुरा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 236 के पार होने से अस्थमा और सांस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में सांस, एलर्जी और बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें बच्चों की तादाद काफी अधिक है। डॉक्टरों ने बताया कि ठ...