हाथरस, अक्टूबर 27 -- हाथरस। धीरे-धीरे परवान चढ़ती सर्दी के तेवर नौनिहालों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहे हैं। जिसके चलते पूरी तरह से बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन अलग-अलग बीमारी से पीड़ित लगभग 200 बच्चे सभी आयु आ रहे हैं। जिसमें अधिकांश सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी व त्वचा संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। चढ़ती हुई ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। जिसके चलते बागला संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी के बाल रोग कक्ष में दिन पर दिन पहुंचने वाले बीमार बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन लगभग सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी व त्वचा संबंधी बीमारी से पीड़ित लगभग 200 बच्चे पहुंच रहे हैं। जिसके चलते हर रोज ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ के कक्ष के बाहर काफी भीड़ दिखाई दे रही है। एक दिन की छु...