बदायूं, नवम्बर 9 -- बदायूं। सर्दी की दस्तक देते ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है। जिला अस्पताल की नेत्र सर्जरी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने 100 से अधिक ऑपरेशन हुए हैं। आगे सर्दी में यह आंकड़ा 1050 के पार पहुंचने का अनुमान है। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दियों में ऑपरेशन कराने से पसीने के संक्रमण, धूल और धूप का खतरा न के बराबर रहता है। इसलिए अभी से ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला पुरुष अस्पताल का नेत्र रोग विभाग इन दिनों मोतियाबिंद ऑपरेशन में व्यस्त है। जिला पुरुष अस्पतालों के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी रोजाना करीब 150 से 200 मरीजों की हो रही है। इसमें रोजाना करीब 40 से 50 मोतियाबिंद के ऑपेरशन हो रहे हैं। मंगलवार और शुक्रवार को विशेष कैंप लग रहा है। अक्तूबर महीने तक मोतियाबिंद ...