अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सर्दी का मौसम अब दस्तक दे चुका है। सुबह और शाम के समय ठंड का असर महसूस होने लगा है। मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे, जिससे धूप न निकलने के कारण वातावरण में ठंडक घुल गई। तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को ठंडी हवाओं का अहसास होने लगा है। ऐसे में जहां आम लोग सर्दी-जुकाम से जूझ रहे हैं, वहीं सांस और हृदय से जुड़ी बीमारियों वाले मरीजों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। अस्पतालों में इन दिनों सर्दी, खांसी, जुकाम, सिरदर्द और बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। सरकारी और निजी चिकित्सालयों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। चिकित्सक सलाह दे रहे हैं कि लोग सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें और ठंडी चीजों से परहेज करें। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से बचाव की जरूरत है क्...