कन्नौज, नवम्बर 10 -- फोटो 33 जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराते मरीज कन्नौज। सर्दी की दस्तक के साथ ही वायरल फीवर और बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 620 से अधिक मरीज पहुंचे। इसमें अधिकतर वायरल और बुखार के लक्षणों के साथ पहुंचे थे। जबकि करीब इतने ही पुराने मरीज भी अपना इलाज कराने पहुंचे थे। कुल मिलाकर ओपीडी 1200 के पार हो गई। बता दें कि रात और सुबह के तापमान में गिरावट और दिन में धूप निकलने से मौसमी बदलाव देखा जा रहा है। इस मौसमी बदलाव के साथ ही शहर और देहात के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। यह स्थिति संक्रामक बीमारियों के फैलने के खतरे को और बढ़ा रही है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. बी पी पपने ने बताया कि बदलते मौसम की वजह से वायरल फीवर के मरीजों...