औरैया, अक्टूबर 27 -- औरैया, संवाददाता। जिले में सर्दी ने धीरे-धीरे दस्तक दे दी है। सुबह-शाम की ठंडक ने लोगों को कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है। मौसम के इस बदलाव के साथ ही रजाई-गद्दा बाजारों में रौनक लौट आई है। दुकानों पर पुराने रजाई-गद्दे की मरम्मत और नई खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। औरैया, दिबियापुर, फफूंद, अजीतमल और बिधूना कस्बों में रुई धुनाई की मशीनों की आवाजें अब गूंजने लगी हैं। लोग अपने पुराने रजाई-गद्दे निकालकर उनमें नई रुई भरवा रहे हैं। कई जगहों पर तो मशीन वालों के यहां काम की लाइन लग गई है। फफूंद के बाजार में रुई धुनाई का काम करने वाले राजू का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों में काम दोगुना हो गया है। दुकानों पर बढ़ी खरीदारी, व्यापारियों में उत्साह सर्दी की आहट के साथ ही दुकानों में नई फर्द कवर, कपास और रजाई-गद्दों की म...