महोबा, नवम्बर 25 -- महोबा, संवाददाता। सर्दी की दस्तक के साथ ही मेवा के दाम बढ़ने लगे है। काजू और बादाम के दाम में 50 से 60 रुपये तक की वृद्धि हुई है। दाम बढ़ने से मेवा आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा है। व्यापारी आने वाले दिनों में दामों में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना जता रहे है। इन दिनों सूखे मेवों के दाम लगातार बढ़ रहे है। पिस्ता,अखरोट, काजू और बादाम के दाम बढ़ रहे है। मेवा से इम्यून सिस्टम को मजबूत करने की लोगों की मंशा पर पानी फिर रहा है। बादाम के दाम पहले 2400 थे जो अब 2500 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए है। बुरबंदी गिरी के दाम भी 150रुपये तक बढ़ गए है। सहालग शुरु होने पर सर्दियों में सूखा मेवा की खपत बढ़ने के कारण दाम लगातार बढ़ रहे है। किसमिस, अंजीर, पिस्ता, काजू के दाम बढ़ रहे है। किराना व्यापारी राजकुमार बख्तियार का कहना है कि पिछले एक म...