संभल, नवम्बर 25 -- शहर के चंदौसी चौराहा के पास स्थित तिब्बती बाजार में सर्दी की शुरुआत होते ही रौनक बढ़ गई है। मंगलवार सुबह को बाजार में गर्म कपड़े खरीदने के लिए लोगों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी। जैकेट, स्वेटर, मफलर और ऊनी टोपी सहित विभिन्न सर्दियों के सामान की दुकानों पर ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। दुकानदारों ने बताया है कि ठंड बढ़ने के साथ भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, खरीदारों ने बताया कि तिब्बती बाजार में उचित दाम पर अच्छी गुणवत्ता के गर्म कपड़े मिलने यहां से ही खरीदारी करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...