गोपालगंज, नवम्बर 11 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौसम के बदलते मिजाज के साथ अब जिले में धुंध ने दस्तक दे दी है। आसमान में सफेद धुंध की परत छाने से दृश्यता में कमी आने लगी है। सोमवार की सुबह शहर और आसपास के इलाकों में लोगों ने महसूस किया कि सूरज निकलने के बाद भी आसमान पर धुंध की चादर बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, हवा की रफ्तार कम होने और तापमान में गिरावट के कारण धूल व प्रदूषण कण वायुमंडल में ठहर जा रहे हैं। इससे धुंध और स्मॉग का प्रभाव बढ़ा है। पिछले एक सप्ताह से तापमान लगातार गिर रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस, जबकि आर्द्रता 56 प्रतिशत दर्ज की गई। दिन में हवा की गति 6 से 11 किमी प्रति घंटे रही। एक्यू वेदर के अनुसार, सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 149 और शाम चार बजे 115 दर्ज किय...