औरैया, नवम्बर 11 -- सर्दी की शुरुआत होते ही जिले में ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित होने लगी है। मंगलवार को फरक्का एक्सप्रेस निर्धारित समय से पांच घंटे देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, ऊंचाहार एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। भटिंडा से मालदा टाउन होते हुए बालुरघाट जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस का कंचौसी रेलवे स्टेशन पर आगमन समय सुबह 4 बजे निर्धारित था, लेकिन ट्रेन सुबह 9 बजे के बाद ही पहुंची। इस ट्रेन में कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, बनारस और पटना जाने वाले बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। यात्रियों ने बताया कि प्लेटफार्म पर घंटों इंतजार करना उनके लिए कठिन रहा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि ठंड बढ़ने के कारण इंजन औ...