नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की शीतकालीन अवकाश के दौरान रेमेडियल कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, सभी सरकारी स्कूल एक से 15 जनवरी, 2026 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान बंद रहेंगे। हालांकि, कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों की पढ़ाई में मदद के लिए एक जनवरी से नौ जनवरी तक रेमेडियल कक्षाएं संचालित की जाएंगी। ये कक्षाएं विशेष कॉन्सेप्ट को दोहराने और छात्रों की पढ़ाई में सुधार लाने पर फोकस करेंगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से छात्रों की शैक्षणिक कमजोरी को दूर करने के उद्देश्य से इसे किया जा रहा है। यह कक्षाएं सुबह व शाम की दो पालियों में संचालित की जाएंगी। अगर स्कूल दो शिफ्ट हैं, तो रेमेडियल कक्षाएं स्कूल के अलग-अलग विंग में होंगी। सुबह...