मैनपुरी, जनवरी 17 -- किशनी। शीतकालीन अवकाश एवं अत्यधिक सर्दी के कारण बंद रहे बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में शुक्रवार 16 जनवरी से पुनः शैक्षिक गतिविधियां शुरू हो गईं। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार विद्यालयों में शिक्षण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया गया। ब्लॉक किशनी के प्राथमिक विद्यालय रूपपुर में प्रधानाध्यापक शरद यादव द्वारा विद्यालय पहुंचने पर बच्चों का माल्यार्पण एवं रोली-टीका लगाकर स्वागत किया गया। नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ विद्यार्थियों को कॉपी-पेंसिल की किट वितरित की गई। शीतकालीन अवकाश में दिए गए गृहकार्य की जांच कर श्रेष्ठ कार्य करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय खुलने से बच्चों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। खुले में रखा ट्रांसफार्मर, सुरक्षा जाल लगवाएं भोगांव। नगर के प...