उरई, जनवरी 11 -- उरई। सुबह शाम चल रही सर्द हवाएं लोगों को बीमार कर रही हैं। कड़ाके की सर्दी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में इलाज को अस्पतालों में मरीजों की लंबी लंबी कतार लग रही हैं। खांसी जुकाम, कोल्ड डायरिया के साथ सांस के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। शीत लहर के साथ सुबह शाम चल रही सर्द हवाएं लोगों पर सितम ढा रही हैं। लापरवाही से सर्दी की चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। सर्दी में बीमार होकर लोग अस्पतालों की ओर दौड़ लगा रहे हैं। बीमार होकर अस्पताल आने वालों में सबसे ज्यादा खांसी जुकाम के साथ स्वांस के बढ़े मरीजों की संख्या है। वहीं सर्दी की चपेट में आकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डेढ़ से दो दर्जन मरीज सीने में दर्द के आ रहे हैं। सीने में दर्द के सभी रोगियों की ईसीजी करने के बाद इनकी रिपोर्ट कार्डियक यूनिट झा...